कुल्लू:बीजेपी ने कुल्लू विधानसभा सीट से महेश्वर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी प्रत्याशी महेश्वर सिंह ने आज शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद महेश्वर सिंह ने कहा कि 40 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कई उतार चढ़ा देखे हैं. कई चुनाव जीते और कई हारे है. हार से कभी हताश नहीं हुए हैं बल्कि हार के बाद जीत के गुर सीखें हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले साल चुनाव हार कर भी कुछ सीखा था. केंद्र में मोदी की सरकार व हिमाचल में जयराम की सरकार ने प्रदेश में कई विकास कार्य किए हैं. सीएम जयराम ठाकुर कई बड़ी-बड़ी योजनाएं लाने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खुशी की बात है कि इस बार के दशहरा पर्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या कमी है? ऐसे में उन्होंने मांग रखी है कि भूभु जोत टनल की कमी है और मणिकर्ण डबल लेन की कमी है.
महेश्वर सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने उनकी सभी मांगों को सहर्ष ही स्वीकार किया है. महेश्वर सिंह ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रदेश में जयराम की सरकार बनेगी और यहां से वे भारी मतों से जीतेंगे. टिकट न मिलने के कारण विरोधी स्वरों के बारे में उन्होंने कहा कि स्वभाविक तौर पर जिन्हें टिकट नहीं मिलता उनमें आक्रोश होता है. उन्होंने कहा कि 29 अक्तूबर के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और सभी को मनाने का प्रयास किया जा रहा है.