हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी में बीजेपी और कांग्रेस के बागियों ने बढ़ाई प्रत्याशियों की मुश्किलें, नहीं मान रहे बागी नेता

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है. लेकिन बागी नेता भाजपा और कांग्रेस की जीत के लिए रोड़ा बनते नजर आ रहे हैं. जिला कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. फिलहाल दोनों पार्टियों द्वारा बागी हुए नेताओं को मनाने का दौर जारी है. अब देखना ये होगा क्या दोनों ही दल बागी नेताओं को मनाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.(Himachal Assembly Election 2022) (BJP trying to convince Rebels Leaders in Anni) (Congress trying to convince Rebels Leaders in Anni)

BJP trying to convince Rebels Leaders in Anni
आनी में बीजेपी और कांग्रेस के बागियों ने बढ़ाई प्रत्याशियों की मुश्किलें.

By

Published : Oct 27, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Oct 27, 2022, 8:28 AM IST

कुल्लू:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजरजिला कुल्लू के उपमंडल आनी में भाजपा व कांग्रेस की बागियों ने मुश्किलें बढ़ा दी है. दोनों ही पार्टियों में नेताओं ने बगावत की है. जिसके चलते दोनों दलों के प्रत्याशियों की आनी विधानसभा चुनावों में मुश्किल बढ़ गई हैं. ऐसे में अब देखना यह होगा कि कांग्रेस और भाजपा बागी नेताओं को मनाने में कितना सफल होती हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (BJP trying to convince Rebels Leaders in Anni) (Congress trying to convince Rebels Leaders in Anni)

आनी विधानसभा की अगर बात करें तो यहां पर भाजपा ने लोकेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि वर्तमान विधायक किशोरी लाल सागर का टिकट कट गया है. ऐसे में किशोरी लाल सागर ने अपने समर्थकों के साथ एक बैठक आयोजित की और समर्थकों के निर्णय पर उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने भी यहां से बंसीलाल को चुनावी मैदान में उतारा है. जिससे नाराज होकर पूर्व में प्रत्याशी रहे परसराम ने पार्टी से बगावत कर ली और आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में कूद गए. आजाद प्रत्याशी परसराम को आनी विधानसभा क्षेत्र में जिला कुल्लू कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर का भी समर्थन मिल रहा है. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी बंसीलाल के समर्थन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष युपेंद्रकांत मिश्रा हैं. (Rebels Leaders in Anni) (BJP Candidate list from Anni) (Congress Candidate list from Anni)

हालांकि यहां पर दोनों से बागी हुए नेताओं को पार्टी के द्वारा मनाने का दौर जारी है, लेकिन बागी हुए नेता किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में आनी विधानसभा क्षेत्र में भी अब मुकाबला रोचक हो गया है. अब देखना यह होगा कि कौन सी पार्टी अपने बागी हुए उम्मीदवार को मनाने में कामयाब होती है. लिहाजा दोनों पार्टियों से बागी नेताओं के मैदान में आने से कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Rebels Leaders in Anni)

ये भी पढ़ें:महेश्वर सिंह के निर्दलीय नामांकन से दिलचस्प हुई कुल्लू की जंग, बीजेपी को हो सकता है नुकसान

Last Updated : Oct 27, 2022, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details