बिलासपुर: जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये कामयाबी नाकाबंदी के दौरान मिली.
बिलासपुर SIU टीम को मिली बड़ी कामयाबी, चरस के साथ 2 गिरफ्तार - जिला बिलासपुर
जिला एसपी ऑफिस की एसआईयू ने नौणी के पास नाकाबंदी के दौरान ट्रक नंबर एचपी -11C- 0472 को शक के आधार पर रुकवाया. टीम ने इस दौरान 34 साल के धर्मपाल निवासी गांव साई कनैता डाकघर छड़ोल तहसील व जिला बिलासपुर और 21 साल के अमन वर्मा गांव व डाकघर रानी कोटला तहसील व जिला बिलासपुर से 51.88 ग्राम चरस बरामद की.
![बिलासपुर SIU टीम को मिली बड़ी कामयाबी, चरस के साथ 2 गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3967648-thumbnail-3x2-kosd.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
एसपी ऑफिस की एसआईयू ने नौणी के पास नाकाबंदी के दौरान ट्रक नंबर एचपी-11C- 0472 को शक के आधार पर रुकवाया. टीम ने इस दौरान 34 साल के धर्मपाल निवासी गांव साई कनैता डाकघर छड़ोल तहसील व जिला बिलासपुर और 21 साल के अमन वर्मा गांव व डाकघर रानी कोटला तहसील व जिला बिलासपुर से 51.88 ग्राम चरस बरामद की.
मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है और ट्रक को कब्जे में ले लिया जा चुका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Last Updated : Jul 28, 2019, 10:34 AM IST