कुल्लू: जिले के उपमंडल बंजार के लारजी में एक तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
कुल्लू के लारजी में पत्थर से टकराई बाइक, चालक की मौत, 1 घायल - kullu
कुल्लू के उपमंडल बंजार के लारजी में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौैत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि बंजार के गहीधार के दो युवक सब्जी की पनीरी खरीदने के लिए औट आए हुए थे. इसी दौरान जब पनीरी खरीदने के बाद वे वापस घर की ओर जा रहे थे तभी लारजी के पास तेज रफ्तार से चल रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थर से टकरा गई. हादसे में बाइक चालक का सिर पत्थर से टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. मृतक युवक की पहचान दलीप सिंह गहीधार निवासी के रूप में हुई है.
एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.