हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, कांग्रेस नेता ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल - कुल्लू

दुर्एघटना में घायल एक युवक के चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कुल्लू अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है. दूसरे घायल युवक का कुल्लू अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.

घायल युवक

By

Published : May 16, 2019, 10:45 AM IST

कुल्लूः जिला मुख्यालय के साथ लगते पिरडी में देर रात दो युवक एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. बंजार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर ने दोनों घायलों को अपनी गाड़ी में कुल्लू अस्पताल पहुंचाया.

इनमें से एक युवक के चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कुल्लू अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है. दूसरे घायल युवक का कुल्लू अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन एक युवक की चोट अधिक होने के चलते वह बयान देने की हालत में नहीं था.

जानकारी के अनुसार बाइक स्किड होकर सड़क किनारे जा टकराई. जिस कारण युवकों को गंभीर चोटें आई है. दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो यहां स्थानीय ठेकेदार के पास काम करते हैं.

एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस टीम को मौके पर भी भेजा गया है. उन्होंने कहा कि युवक ने हालांकि बयान दिया है कि उनकी बाइक स्किड होकर सड़क किनारे टकराई है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरू करेगी, ताकि इस हादसे के सही कारणों का पता चल सके.

पढ़ेंः चौपाल में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी पिकअप, हादसे में 1 की मौत 2 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details