हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली महादेव मंदिर कमेटी ने रोपवे निर्माण की दी मंजूरी लेकिन इन शर्तों के साथ - हिमाचल न्यूज

बिजली महादेव रोपवे के निर्माण को लेकर मंदिर कमेटी मान गई है. मंदिर कमेटी ने सोमवार को जिला उपायुक्त से मुलाकात की और बिजली महादेव रोपवे निर्माण को मंजूरी दे दी है. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं.

bijli mahadev ropeway
bijli mahadev ropeway

By

Published : May 29, 2023, 7:53 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की खराहल घाटी के बिजली महादेव रोपवे को लेकर बिजली महादेव मन्दिर प्रबन्धक कमेटी ने सशर्त रोपवे निर्माण को लेकर उपायुक्त कुल्लू को एक ज्ञापन सौंपा है. बिजली महादेव मंदिर प्रबधंक कमेटी ने उपायुक्त से सशर्त रोपवे निर्माण करने का आग्रह किया और कहा है कि यदि प्रशासन इन शर्तों को पूरा करता है तो मंदिर प्रबधंक कमेटी को रोपवे निर्माण में कोई आपत्ति नही है.

क्या है मांगें- बिजली महादेव के कारदार विजेंद्र जंबाल ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि बिजली महादेव रोपवे का निर्माण बिजली महादेव परिसर से उचित दूरी पर किया जाए. वही, मौहल से बिजली महादेव तक जब भी देवता का रथ रोपवे के नीचे से गुजरे तो उस दौरान रोपवे का संचालन कुछ समय के लिए बंद किया जाना चाहिए. इसके अलावा मंदिर से संबंधित कोई जरूरी सामान ऊपर नीचे लाने या ले जाने में रोपवे प्रबंधन को किसी भी प्रकार का किराया नहीं वसूलेगा.

करीब 250 करोड़ की लागत से बनना है बिजली महादेव रोपवे

ये भी शर्त रखी गई है- बिजली महादेव मंदिर प्रबन्धक कमेटी ने मन्दिर परिसर के आसपास के क्षेत्र में रोपवे कंपनी की तरफ से उचित सफाई व्यवस्था का प्रबंध सुनिश्चित करने को भी कहा है. ज्ञापन में मांग रखी गई कि बिजली महादेव में सिर्फ रोपवे की ही स्थापना की जाए तथा वहां रोपवे प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार के भवन , होटल या रेस्टोरेंट का निर्माण ना किया जाए. अगर प्रशासन और रोपवे प्रबंध कमेटी उनकी इन शर्तों को पूरा करती है तो मंदिर प्रबन्धन कमेटी को बिजली महादेव रोपवे निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है.

कुल्लू जिले में है बिजली महादेव मंदिर

डीसी ने दिया आश्वासन- कुल्लू जिला उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि बिजली महादेव मन्दिर प्रबन्धक कमेटी की शर्तों को ध्यान में रख कर ही बिजली महादेव के लिए रोपवे का निर्माण किया जायेगा. प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने आशा जताई कि रोपवे निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा इससे स्थानीय लोगों विशेषकर युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे

ये भी पढ़ें:यहां 12 साल बाद भोलेनाथ पर बिजली गिराते हैं इंद्र...फिर मक्खन से जुड़ता है शिवलिंग

ये भी पढ़ें:विरोध में उतरे खराहल-कशावरी के लोग, बोले: 'देवता का आदेश, नहीं बनेगा रोपवे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details