कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. वही, नशा तस्करों की संपत्ति की भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. इन नशा तस्करों की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को भी पुलिस जब्त करने की कवायद में जुटी है. कुल्लू पुलिस के कार्रवाई से नशा तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है. जिला कुल्लू में 52 मामलों में कुल्लू पुलिस फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन करने जा रही है. इस मामले में 52 से अधिक नशा तस्कर संलिप्त हैं.
41 नशा तस्करों की 4 करोड़ से अधिक की संपत्ति फ्रीज:जानकारी के अनुसार 52 मामलों में यह संपत्ति करोड़ों रुपए की बताई जा रही है. कुल्लू पुलिस की जांच में पता चला है कि इन नशा तस्करों के बैंक अकाउंट में भी काफी ट्रांजेक्शन हुई है और काफी चल-अचल संपत्ति भी इनके द्वारा जमा की गई है. पुलिस की टीम ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय से भी अनुमति ली है. जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है. कुल्लू पुलिस के द्वारा अब तक 41 नशा तस्करों की 4 करोड़ रुपए से अधिक संपति को फ्रीज किया है.
52 मामलों की जांच की कर रही कुल्लू पुलिस: साल 2019 में 4 मामलों में 7 तस्करों की 60 लाख रुपए की संपति को जब्त किया गया है. साल 2020 में 7 मामलों में 16 तस्करों की डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति फ्रीज की है. साल 2021 में छह मामलों में 18 तस्करों की अढ़ाई करोड़ रुपए की संपति जब्त की है. बता दें कि कुल्लू पुलिस के द्वारा 52 मामलों की जांच की जा रही है.