कुल्लू: भुंतर में सोमवार सुबह भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अचानक आग लग गई. हादसे में बैंक शाखा को आठ लाख का नुकसान हुआ है.
स्टेट बैंक की शाखा में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - fire in sbi bank
कुल्लू के भुंतर में SBI बैंक की शाखा में लगी आठ, बैंक की संपत्ति को घटना में हुआ लाखों का नुकसान
अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बैंक शाखा में आग सुबह करीब पांच बजे लगी थी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और बैंक को खोला गया. अग्निशमन कर्मियों ने बैंक के अंदर लगी आग पर काबू पा लिया है.
वहीं, आग लगने के कारण बैंक की संपत्ति को लाखों का नुकसान पहुंचा है. वहीं, बैंक के कैश रूम को सुरक्षित बचा लिया गया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि आग बैंक के अंदर शॉट सर्किट के कारण लगी थी. वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.