कुल्लू:नशेके खिलाफ हिमाचल प्रदेश में पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है.जिला कुल्लू में भुंतर पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान 2 महिलाओं को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाओं से करीब पौने 2 किलोग्राम चरस बरामद की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर पुलिस ने यातायात चेकिंग के दौरान 2 महिलाओं की तलाशी ली. तलाश के दौरान महिलाओं से 1 किलो 807 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है और मामले की जांच कर रही है.