हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे की तस्करी कर रहीं थी 2 महिलाएं! 1.807 किलोग्राम चरस के साथ भुंतर पुलिस ने किया गिरफ्तार - कुल्लू न्यूज

भुंतर पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान 2 महिलाओं को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.

Bhuntar police caught two women with charas
भुंतर पुलिस ने 2 महिलाओं को चरस के साथ पकड़ा

By

Published : Feb 16, 2020, 1:32 PM IST

कुल्लू:नशेके खिलाफ हिमाचल प्रदेश में पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है.जिला कुल्लू में भुंतर पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान 2 महिलाओं को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाओं से करीब पौने 2 किलोग्राम चरस बरामद की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर पुलिस ने यातायात चेकिंग के दौरान 2 महिलाओं की तलाशी ली. तलाश के दौरान महिलाओं से 1 किलो 807 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है और मामले की जांच कर रही है.

भुंतर पुलिस ने 2 महिलाओं को चरस के साथ पकड़ा

पुलिस आरोपी महिलाओं से ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर महिलाएं नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से ला रही थीं और इसे कहां सप्लाई करने जा रही थीं. साथ ही साथ पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन महिलाओं के साथ नशा तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इन सभी तथ्यों के उजागर होने के बाद पुलिस को मामले की जांच में जल्द से जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में गरजी ABVP, 'सीएम साहब प्रदेश की सड़कों का भी देखो हाल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details