कुल्लू:वाहन दुर्घटना मामले में फरार चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को जिला पुलिस ने आठ सालों के बाद दबोचा है. पुलिस महकमें की टीम ने आनी में दबिश देकर दोषी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पीओ सेल की टीम ने इस काम को अंजाम दिया है. मंडी जिला के सुंदरनगर क्षेत्र के दिनक के निवासी अनवर हुसैन के खिलाफ सितंबर, 2012 में धारा 279, 337 व 338 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
आरोपी कोर्ट में पेश होने के बजाय फरार हो गया था. इसके बाद से ही पुलिस की टीम अनवर की तलाश में थी. साल 2017 में कोर्ट ने अनवर को भगोड़ा घोषित किया था. पुलिस ने आनी में भगोड़े को गुप्त सूचना के आधार पर दबोच लिया.
सैल के अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह में दो भगोड़े अपराधियों को पकड़ा गया है, जो सालों से पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए थे. कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार जो अपराधी सालों से फरार चल रहे हैं, उन्हें दबोचने के लिए टीम बनाई गई है.
पढ़ें:नशे की तस्करी कर रहीं थी 2 महिलाएं! 1.807 किलोग्राम चरस के साथ भुंतर पुलिस ने किया गिरफ्तार