हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दशहरा और दिवाली से पहले जुआरी हुए सक्रिय, भुंतर पुलिस ने नकदी समेत जुआरियों को पकड़ा - अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्रैहण गांव के समीप एक घर में छापा मारा. त्रैहण गांव के खांडू में एक घर में जुआ चल रहा था. पुलिस ने जुआरियों से 80 हजार 734 रुपये का कैश भी पकड़ा है.

दशहरा और दिवाली से पहले जुआरी हुए सक्रिय, भुंतर पुलिस ने नकदी समेत जुआरियों को पकड़ा

By

Published : Oct 6, 2019, 11:26 AM IST

कुल्लू: दशहरा और दिवाली उत्सव पास आते ही जुआरी भी सक्रिय होने लगे हैं. पुलिस थाना भुंतर के तहत आने वाले गांव त्रैहण के पास खांडू में पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम ने जुआ खेलते पांच जुआरियों को पकड़ा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्रैहण गांव के समीप एक घर में छापा मारा. त्रैहण गांव के खांडू में एक घर में जुआ चल रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को यहां पर छापा मारा. इसके बाद यहां जुआरियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जुआरियों से 80 हजार 734 रुपये का कैश भी पकड़ा है.

बता दें कि दशहरे को देखते हुए जुआ माफिया भी सक्रिय हो गए हैं. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में जुआरी कुल्लू के आसपास वाली जगहों को अपना ठिकाना बनाते हैं. ऐसे में पुलिस भी अलर्ट हो गई है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि भुंतर थाना के तहत आने वाले गांव त्रैहण के पास एक घर में छापा मार कर जुआ खेलने वाले पांच लोग और घर मालिक के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई अल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे मुकेश अग्निहोत्री, कहा: धनबल का प्रयोग कर रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details