कुल्लू: मणिकर्ण सड़क को भारतमाला योजना के तहत डबल लेन बनाने का प्रस्ताव तीन साल पहले पारित हो चुका है. तीन बीतने के बाद भी सड़क के डबल लेन होने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. हालांकि कुछ जगहों पर जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई, जिसके चलते मणिकर्ण घाटी के लोगों में भारी आक्रोश है.
भारतमाला योजना के तहत हाथी थान से मणिकर्ण तक इस सड़क को डबल लेन से जोड़े जाने पर लोगों में खुशी का आलम था. सड़क के डबल लेन होने के बाद लोगों को घंटों लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलता. डबल लेन होने से सड़क के तीखे मोड़ भी खत्म हो जाते और यह सफर सुहाना हो जाता.