हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भुंतर-चंडीगढ़ हवाई सेवा बंद, पर्यटक सहित मरीजों की भी बढ़ी परेशानी - Kullu News

Bhuntar Chandigarh Air Service: हिमाचल प्रदेश के भुंतर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट सेवा 16 नवंबर से बंद है. जिसकी वजह से पर्यटकों के साथ मरीजों की भी परेशानी बढ़ गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 3:00 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली हवाई सेवा को अब बंद कर दिया गया है. इससे जहां पर्यटन कारोबार को खासा नुकसान हुआ है. वहीं, इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में जाने वाले मरीज भी अब परेशान है. हालांकि, इस हवाई सेवा को क्यों बंद किया गया? इसके बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं है. भुंतर से चंडीगढ़ के बीच उड़ने वाली यह विमान सेवा 16 नवंबर से बंद चल रही है.

इस हवाई सेवा के माध्यम से रोजाना लोग चंडीगढ़ से भुंतर से चंडीगढ़ का सफर पूरा करते थे और लोगों को अपने काम को निपटाने में भी काफी सहायता मिलती थी. इस साल प्राकृतिक आपदा के चलते कुल्लू, मनाली, मंडी सड़क को भी खासा नुकसान हुआ है. वहीं, अभी तक सड़क की मरम्मत भी नहीं हो पाई है. ऐसे में हवाई सेवा के माध्यम से सैलानियों सहित स्थानीय लोग 1 घंटे से भी कम समय में चंडीगढ़ पहुंच जाते थे. यह हवाई सेवा रविवार को छोड़कर रोजाना थी, लेकिन अब यह हवाई सेवा बंद हो गई है.

भुंतर हवाई अड्डा में एलाइंस एयर के स्टेशन प्रबंधक मनीष ने बताया कि इस हवाई सेवा को क्यों बंद किया गया, उसके बारे में उन्हें भी जानकारी नहीं है. हेड ऑफिस से आए आदेश के चलते यह फिलहाल बंद कर दी गई है. वही, मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है कि हवाई सेवा के बंद होने से कुल्लू मनाली के पर्यटन को नुकसान पहुंचा है. सरकार को चाहिए कि इस हवाई सेवा को फिर से बहाल किया जाए और भुंतर हवाई अड्डे का भी विस्तार किया जाए. ताकि हवाई अड्डा में बड़े विमान की सेवा भी शुरू हो सके. बड़ा विमान सेवा शुरू होने से मध्यम वर्ग के लोग भी इसमें सफर कर पाएंगे. ऐसे में कुल्लू मनाली के पर्यटन के लिए हवाई सेवा का सुचारू रूप से चलना भी काफी मायने रखता है.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग की निदेशक मानसी सहाय ने बताया कि एलाइंस एयर ने अपने प्रॉफिट को देखते हुए फ्लाइट को बंद किया है और अब इसे सीजन में ही चलाने के बारे में बात की जा रही है. ऐसे में एक बार फिर से एलाइंस एयर के अधिकारियों से बात की जाएगी और इसे दोबारा चलाने के बारे में भी प्रयास किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:Himachal Weather: हिमाचल में इस दिन से बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details