कुल्लू: भुंतर का बेली पुल मरम्मत कार्य के कारणों से 25 सितंबर सुबह 11 दोपहर बजे से दोपहर 2 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा.
कल भी 3 घंटों के लिए बंद रहेगा भुंतर ब्रीज, जिला प्रशासन ने की सहयोग की अपील - Bhuntar bridge repairing work
बीते दो दिनों से जारी भुंतर ब्रीज का मरम्मत कार्य बुधवार को भी जारी रहेगा, जिसके चलते पुल से कल तीन घंटों के लिए वाहनों की आवाजाही नहीं होगी.
भुंतर बेली ब्रीज
डीसी ऋचा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो दिनों से पुल का मरम्मत कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य के सिए सुबह 11 बजे से 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, क्योंकि इस अवधि में वाहनों की आवाजाही कम रहती है.उपायुक्त ने इस दौरान स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है.