हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल्द शुरू होगा भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य, 3 माह में शुरू होगी वाहनों की आवाजाही

कुल्लू के लिए अच्छी खबर है. डेढ़ साल से अधर में लटका भूतनाथ पुल का काम एक-दो दिन में शुरू होने वाला है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट के बाद क्वारंटाइन समय पूरा कर लिया है.

Bhootnath bridge work will start soon
भूतनाथ पुल का काम होगा जल्द शुरू

By

Published : Aug 22, 2020, 4:21 PM IST

कुल्लू:सरवरी के भूतनाथ पुल को क्षतिग्रस्त हुए डेढ़ साल से अधिक का समय बीत गया है. इसके निर्माण को लेकर कई समय तक औपचारिकता ही चलती रही, लेकिन अब कंपनी का निर्माण करने वाले कर्मचारी भी पहुंच चुके हैं. लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नियमों के अनुसार सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है. सभी कर्मचारियों के कोविड-19 के टेस्ट लिए गए, जिनमें अधिकतर की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

वीडियो

सोमवार या मंगलवार से इस पुल पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अनुसार इस पुल के मरम्मत को अभी भी 3 महीने का समय लगेगा उसके बाद ही इसे वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू किया जा सकेगा. बता दें कि डेढ़ साल पहले पुल के बीच में दरार आने के चलते इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं, पुल के वाहनों के लिए बंद होने के चलते शहर में वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया. हालांकि इस पुल के निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन किए गए और इसे जल्द ठीक करने की मांग की गई, जिसके चलते अब पुल का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके धीमान ने बताया कि दिल्ली से पुल का निर्माण करने वाले मजदूर और कर्मचारी पहुंच चुके हैं. नियमों के अनुसार उन्हें क्वांरटाइन किया गया. अब उनका समय पूरा होने वाला है. सोमवार या मंगलवार से काम करना शुरू कर देंगे. वहीं, तीन माह के भीतर पुल को तैयार कर वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया जाएगा. इस पुल के शुरू होने से अखाड़ा बाजार में वाहनों का दबाव कम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details