हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भीमसेन शर्मा ने किया जनऔषधि केंद्र का निरीक्षण, कहा- गरीब तबके तक पहुंच रहा योजना का लाभ - Kullu news

ढालपुर अस्पताल में जन औषधि केंद्र से जनता को काफी लाभ मिला है. दवा के दामों से भी मरीजों को राहत मिली है. जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कुल्लू अस्पताल के जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया.

Bhimsen Sharma inspected health center kullu
भीमसेन शर्मा ने किया जनऔषधि केंद्र का निरीक्षण,

By

Published : Mar 7, 2020, 7:05 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर अस्पताल में जन औषधि केंद्र से जनता को काफी लाभ मिला है. दवा के दामों से भी मरीजों को राहत मिली है. जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कुल्लू अस्पताल के जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया.

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा भी मौजूद रहे. डॉ सुशील चंद्र शर्मा ने भीम सेन शर्मा को जन औषधि केंद्र में दी जा रही दवाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से 24 घंटे मरीजों को दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं और 80 से अधिक दवाओं का मरीजों को लाभ मिल रहा है.

वीडियो.

वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पूरे देश में 7 मार्च को जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाता है. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ गरीब तबके से लेकर आम आदमी तक पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि इस केंद्र में दवाएं बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्र में 101 प्रकार की दवाइयां जनता को मुहैया करवाई जा रही हैं.

भीमसेन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना से अब गरीबों को दवा के महंगे दामों से डरने की जरूरत नहीं है और मरीजों का इलाज भी बेहतर तरीके से हो रहा है. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि इस जन औषधि केंद्र में 24 घंटे मरीजों को दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है.

गौर रहे कि 7 मार्च को जन औषधि केंद्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका लाभ लेने वाले मरीजों से भी बात की गई, ताकि पता चल सके कि इस योजना के माध्यम से मरीजों को किस तरह से लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू घाटी में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी, कई रूटों पर थमे वाहनों के पहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details