कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर अस्पताल में जन औषधि केंद्र से जनता को काफी लाभ मिला है. दवा के दामों से भी मरीजों को राहत मिली है. जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कुल्लू अस्पताल के जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया.
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा भी मौजूद रहे. डॉ सुशील चंद्र शर्मा ने भीम सेन शर्मा को जन औषधि केंद्र में दी जा रही दवाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से 24 घंटे मरीजों को दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं और 80 से अधिक दवाओं का मरीजों को लाभ मिल रहा है.
वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पूरे देश में 7 मार्च को जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाता है. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ गरीब तबके से लेकर आम आदमी तक पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि इस केंद्र में दवाएं बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्र में 101 प्रकार की दवाइयां जनता को मुहैया करवाई जा रही हैं.