कुल्लू: आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है और यही सोशल मीडिया अब ठगों का नया हथियार बन रहा है. फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके भी कई दोस्त होंगे. उनमें से कई ऐसे होंगे जिनका सिर्फ आपको नाम ही पता होगा और कुछ को शायद आप इतना भी नहीं जानते होंगे.
ऐसे प्लेटफॉर्म पर देश-विदेश के कई लोग मिलते हैं जिन्हें आप जानते नहीं है लेकिन वो आपकी फ्रेंड लिस्ट में होते हैं. साइबर ठग इसी का फायदा उठाते हैं. जहां पहले ठग दोस्ती का जाल फेंकते हैं और फिर लालच देकर ठगी करते हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
दोस्ती, लालच और 25 लाख की ठगी
कुल्लू की एक महिला की फेसबुक पर अल्बर्ट जॉनसन नाम के शख्स से दोस्ती हुई. दोनों के बीच व्हाट्सएप पर भी बातचीत होती थी. कुछ समय बाद अल्बर्ट ने महिला को एक गिफ्ट पार्सल भेजने की बात कही. जिसके बाद महिला को गिफ्ट पार्सल की फीस के रूप में 65,950 रुपयों की मांग की गई. महिला ने फीस के रुपये बताए गए बैंक खाते में भेज दिए.
इसके बाद महिला को फोन आता है कि एयरपोर्ट पर गिफ्ट पार्सल स्कैन करने और उसमें सोने के गहने के साथ 80 हजार पाउंड होने की बात कही गई. जिसके लिए इनकम टैक्स के 3 लाख रुपये मांगे गए. महिला ने 3 लाख रुपये भी बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसी तरह पार्सल में कई कमिया बताकर महिला को फोन किया गया और पैसों की मांग की गई, जिसे महिला ने हर बार पूरा किया.
महिला ने अपने रिश्तेदारों से भी पैसे उधार लेकर ठगों की डिमांड पूरी की. एक वक्त ऐसा आया जब ठग के साथ ना फेसबुक पर संपर्क हुआ और ना ही फोन पर. जिसके बाद महिला को अंदाजा हुआ कि वो ठगी का शिकार हो चुकी है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और महिला के साथ 25 लाख रुपये की ठगी हो चुकी थी. जिसके बाद मामला साइबर सैल तक पहुंचा और पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.
पुलिस की सलाह
इस मामले में कुल्लू एसपी गौरव सिंह कहते हैं कि आजकल साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है. जिससे बचने के लिए लोगों को जागरुक होना बहुत जरूरी है. साइबर क्राइम के तरीकों की जानकारी होने से ही लोग जागरुक और सावधान होंगे. कुल्लू की महिला से 25 लाख रुपये की ठगी मामले के बाद एसपी गौरव सिंह सलाह देते हैं कि...
- फेसबुक पर दोस्त बनाते वक्त सावधानी बरतें. खासकर दोस्त बनकर ठगने वालों से दूरी बनाकर रखें.
- फोन, फेसबुक या सोशल मीडिया के पर बिजनेस सेटअप, कस्टम ड्यूटी, इनकम टैक्स, ऑफर या डिस्काउंट के बदले ठगने वालों से भी बचें.
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता ब्लॉक होने की बात कहकर ठगने वालों से भी सावधान रहें. किसी से भी अपने बैंक खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर ना करें. डेबिट-क्रेडिट कार्ड या बैंक खाते में समस्या होने पर बैंक में जाकर ही समस्या का समाधान करें.
- पेंशन स्कीम, सब्सिडी बंद होने की बात कहकर भी ठग फोन करते हैं और इसे बहाल करने को लेकर आपके बैंक खाते की डिटेल मांगते हैं उनसे भी सावधान रहें.
- केबीसी, क्विज कॉनटेस्ट, लॉटरी, सवाल का जवाब दो इनाम पाओ इस तरह के झांसे में आने से बचें और अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी किसी भी हालत में शेयर ना करें.
- किसी भी अंजान लिंक या लिंक के द्वारा एप इंस्टॉल ना करें. ऐसा करने से पहले उसे वेरिफाई जरूर करें.
- ठगी होने का शक होते ही तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें ताकि आपके खाते को जल्द से जल्द फ्रीज किया जा सके. ऐसा होने से ठग आपके खाते से और पैसा नहीं निकाल पाएगा.