हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: कसोल में बेंगलुरु के पर्यटक की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस - एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा

कुल्लू के कसोल के घराहण नाले में अज्ञात लोगों ने बेंगलुरु के एक पर्यटक की हत्या कर (Bengaluru tourist murdered in Kasol) दी. मृतक की पहचान सोनू कुमार, पुत्र रवि कुमार निवासी, बेंगलुरु के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Bengaluru tourist murdered in Kasol
Bengaluru tourist murdered in Kasol

By

Published : Oct 26, 2022, 8:19 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 9:14 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की धार्मिक नगरी मणिकर्ण के कसोल के समीप बेंगलुरु के एक युवक की हत्या का मामला सामने (Bengaluru tourist murdered in Kasol) आया है. जैसे ही पुलिस को घटना की सुचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खून से लथपथ शव को कब्जे में लिया. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. शव के पास एक मोबाइल फोन, घड़ी व चाकू बरामद हुए हैं.

पुलिस के अनुसार ग्राहण नाला के पास एक शव देखे जाने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए घटनास्थल का रुख किया. एएसपी आशीष शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. वहीं मृतक की पहचान सोनू (27) पुत्र रवि कुमार, निवासी बेंगलुरु, कर्नाटक के रूप में हुई है. पर्यटक कसोल घूमने आया था. प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बीते रोज कसोल में 2 गुटों में झगड़ा हुआ था. उस झगड़े में यह युवक भी शामिल था.

मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि युवक की हत्या हुई है. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है, जल्द ही हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Bangalore tourist murdered in Kasol).

ये भी पढ़ें:चमेंजी डबल मर्डर मामला: सूचना देने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम, पुलिस ने किया ऐलान

Last Updated : Oct 26, 2022, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details