कुल्लू:3 अक्टूबर को जहां देश के प्रधानमंत्री अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करेंगे. वहीं, इस टनल के खुलने से अब लाहौल की पूरी परिस्थितियों में भी बदलाव आएगा. एक ओर जहां लाहौल के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी तो वहीं, लाहौल घाटी में रोजगार व विकास के द्वार भी खुलेंगे.
अटल टनल लाहौल के लोगों के लिए वरदान बनकर सामने आएगी. इससे पहले भी सरकार के द्वारा लाहौल के विकास के लिए प्रयास किए जाते रहे, लेकिन हर बार उस विकास में रोहतांग दर्रा बाधा बनकर सामने खड़ा हो जाता था.
6 माह तक भारी बर्फबारी के कारण लाहौल का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता था और विकास के कार्य भी बंद हो जाते थे. अब जहां टनल से हर मौसम में लाहौल पहुंचना आसान होगा तो वहीं, स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के द्वार खुलेंगे.
हालांकि पर्यटन के हिसाब से लाहौल को विकसित होने में काफी लंबा समय लगेगा, लेकिन धार्मिक पर्यटन के बढ़ने से लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी. लाहौल घाटी में ऐसे कई मनोरम पर्यटन स्थल हैं जो देश विदेश से आने वाले पर्यटकों का मनमोह लेंगे.