हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्यास नदी के तटीकरण को लेकर सर्वे पूरा, केंद्रीय जल शक्ति विभाग ने जताई आपत्ति, अब फिर से तैयार होगी रिपोर्ट - ब्यास नदी तटीकरण सर्वे पर आपत्ति

Beas River Channelization Survey: पलचान से कुल्लू तक ब्यास नदी के तटीयकरण को लेकर सर्वे हुआ पूराकेंद्र सरकार के विभाग ने जताई आपत्ति कहा रिपोर्ट में पेश की जाए वर्तमान सिथती1670 करोड़ रुपए का आकलन किया गया है तैयार अब फिर तैयार की जाएगी ब्यास नदी के बहाव पर रिपोर्ट

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 4:46 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में जुलाई-अगस्त में आई बाढ़ के चलतेपर्यटन नगरी मनाली से कुल्लू तक ब्यास नदी ने कई जगहों पर अपना रुख मोड़ लिया है. वहीं, भारी मलबा आने के चलते आने वाले दिनों में भी ब्यास नदी से कई गांवों को खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में ब्यास नदी के तटीकरण को लेकर बीते दिनों जो रिपोर्ट केंद्रीय जल शक्ति विभाग को सौंप गई है, उस पर भी अब पेंच फंस गया हैं. केंद्रीय जल शक्ति विभाग द्वारा इस रिपोर्ट में कई कमियां दर्ज की गई हैं और इस कमियों को भी फिर से दुरुस्त करने के बारे में प्रदेश जल शक्ति विभाग को लिखा गया है. ऐसे में अब एक बार फिर से तटीकरण का मामला लटक गया है. अब हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग द्वारा फिर से ब्यास नदी के तटीकरण को लेकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

हिमाचल में आई बाढ़ में ब्यास नदी ने बदला रुख

1670 करोड़ ब्यास नदी के तटीकरण का बजट: इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट सेंट्रल वॉटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन द्वारा तैयार की गई है. केंद्रीय विभाग द्वारा इस रिपोर्ट में कमियों को दूर करने के बारे में निर्देश जारी किए गए हैं. पिछले दो सालों से लटके प्रोजेक्ट की लागत पहले जहां ₹1200 करोड़ थी, जो अब ₹1670 करोड़ पहुंच गई है. चंडीगढ़ केंद्र वाटर कमीशन के कार्यालय में लटके इस मामले की फाइल को जुलाई और अगस्त माह में ब्यास नदी में तबाही के बाद विभाग ने बजट मंजूरी के लिए भेजी है, लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने हाइड्रोलॉजिकल स्तर पर कुछ कमियां पाई. क्योंकि इस बार आई बाढ़ में ब्यास नदी ने अपना रास्ता बदला है और जमीन के अंदर पानी का स्तर कितना हुआ है, उसकी जानकारी भी अब नई रिपोर्ट में दर्ज करनी होगी.

पलचान से कुल्लू तक ब्यास नदी का तटीकरण

वहीं, इन आपत्तियों को ठीक करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. ताकि जल्द से जल्द तटीकरण का प्रोजेक्ट शुरू किया जा सके. गौरतलब है कि इस योजना का बजट पहले जहां ₹470 करोड़ अधिक हो गया है. वहीं, अगर इसकी मंजूरी में और देर होती है तो, इसके बजट में बढ़ोतरी हो सकती है. इस योजना के तहत ब्यास नदी के किनारे क्रेट वॉल व डंगे लगने हैं.

जल शक्ति विभाग मंडी के मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट डॉक्टर धर्मेंद्र गिल ने बताया कि मनाली से पलचान तक ब्यास नदी के तटीकरण की योजना के तहत जो फाइल बजट मंजूरी के लिए भेजी गई है, उसमें केंद्रीय विभाग ने नई दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसे अब जल्द पूरा किया जाएगा. ताकि पलचान से लेकर बजौरा तक ब्यास नदी का तटीकरण का काम शुरू किया जा सके.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बरसात में टूटा था इस पुल का हिस्सा, अब जुगाड़ से चला रहा काम PWD, लोगों का फूटा गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details