हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज ढालपुर में मनाया जा रहा बसंत उत्सव, भगवान रघुनाथ देंगे आशीर्वाद - basant festival celebration

ढोल-नगाड़ों की थाप पर हजारों कारकूनों, हारियानों और देवलुओं के साथ भगवान रघुनाथ मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे के बाद पालकी में सवार होकर रथ मैदान पहुंचेंगे. यहां देवविधि के अनुसार भगवान रघुनाथ का रथ सजाया जाएगा.

Lord Raghunath.
ढालपुर मैदान में बसंत उत्सव

By

Published : Feb 16, 2021, 11:52 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के ढालपुर में मंगलवार को बसंत उत्सव मनाया जा रहा है. भगवान रघुनाथ भी ढालपुर में भक्तों को आशीर्वाद देंगे. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु भगवान रघुनाथ के रथ को भी खींचेंगे.

सैकड़ों श्रद्धालु खीचेंगे रथ

जानकारी के अनुसार ढोल-नगाड़ों की थाप पर हजारों कारकूनों, हारियानों और देवलुओं के साथ भगवान रघुनाथ मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे के बाद पालकी में सवार होकर रथ मैदान पहुंचेंगे. यहां देवविधि के अनुसार भगवान रघुनाथ का रथ सजाया जाएगा. दो बजे के आसपास रथ ढालपुर स्थित उनके अस्थायी शिविर के लिए रवाना होगा. रथ को सैकड़ों श्रद्धालु खींचकर लाएंगे. इसके बाद इनके अस्थायी शिविर में पूजा-अर्चना होगी. इसके लिए रघुनाथ के कारकूनों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

भगवान रघुनाथ के दरबार में खेली जाएगी होली

बसंत पंचमी पर ढालपुर मैदान में खूब गुलाल उड़ाया जाएगा. भगवान रघुनाथ के दरबार में 40 दिन तक होली खेली जाएगी. बैरागी समुदाय के लोग रोजाना होली गीत गाएंगे. भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह ने कहा कि बसंत पंचमी पर भगवान रघुनाथ ढालपुर स्थित अपने अस्थायी शिविर पहुंचेंगे. यहां राम-भरत मिलन होगा. इसके बाद लोग एक-दूसरे के ऊपर गुलाल फेंकेंगे.

रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा का कड़े इंतजाम

परंपरा के अनुसार इस बार भी हर साल की तरह बसंत पंचमी पर्व मनाया जाएगा. जिस रास्ते से भगवान रघुनाथ की पालकी गुजरेगी, उस रास्ते को साफ कर दिया गया है. पुलिस ने भी कड़े इंतजाम किए हैं. उन्होंने धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों से मास्क पहनकर आने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की अजीब शर्त! टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने का वादा करें दावेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details