कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में भूतनाथ पुल पर अब जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू होगी. यहां पर पुल की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है और पुल में लगने वाले बेयरिंग भी विदेश से ढालपुर पहुंच गए हैं. अब जल्द ही उन बेयरिंग को भी पुल में फिट किया जाएगा और उसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा भूतनाथ पुल का लोड टेस्ट लिया जाएगा. बता दें की पिछले 5 सालों से कुल्लू जिले में ब्यास नदी पर बना भूतनाथ पुल वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद है. ऐसे में अब निजी कंपनी द्वारा 2 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से इसकी रिपेयरिंग की जा रही है, लेकिन अभी तक बीते 3 सालों में रिपेयरिंग का कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
ढालपुर पहुंची भूतनाथ पुल के लिए बेयरिंग: वहीं, भूतनाथ पुल के लिए कंपनी द्वारा जो बेयरिंग मंगवाए गए थे, वो भी अब यहां पर पहुंच गए हैं. अब जल्द ही पुल में वो बेरिंग लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते खराहल घाटी के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इस पुल की मरम्मत को लेकर भी कई राजनीतिक दलों ने धरने दिए हैं. ऐसे में अब भूतनाथ पुल की मरम्मत का जिम्मा निजी कंपनी को सौंपा गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगामी 2 महीनों में पुल पर से वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी.
5 सालों से बंद हैं भूतनाथ पुल: स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल वाहनों की आवाजाही के लिए 5 सालों से बंद पड़ा हुआ है. इस पुल के निर्माण पर 5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है. ऐसे में अगर जल्द से जल्द इस मरम्मत कार्य को पूरा किया जाता है तो खराहल घाटी के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. इसके साथ ही पुल बन जाने से अखाड़ा बाजार में भी लंबा जाम लगने से राहत मिलेगी.