हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एसपी कुल्लू के खिलाफ बार एसोसिएशन ने किया जोरदार प्रदर्शन, जल्द कार्रवाई की मांग - कुल्लू लेटेस्ट न्यूज

एसपी एवं पुलिस प्रशासन कुल्लू के खिलाफ बार एसोसिएशन ने ढालपुर में जोरदार प्रदर्शन किया और एसपी कार्यालय का घेराव किया. एडवोकेट चुनेश्वर ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर वकील सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार से एसपी कुल्लू के खिलाफ सख्त करवाई की मांग उठाई. बार एसोसिएशन ने कहा कि यदि एसपी कुल्लू के खिलाफ शीघ्र कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Nov 18, 2020, 2:08 PM IST

कुल्लू:एसपी एवं पुलिस प्रशासन कुल्लू के खिलाफ बार एसोसिएशन ने ढालपुर में जोरदार प्रदर्शन किया और एसपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साथ ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारों भी लगाए. एडवोकेट चुनेश्वर ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर वकील सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार से एसपी कुल्लू के खिलाफ सख्त करवाई की मांग उठाई.

रैली को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि एसपी कुल्लू अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और अब दादागिरी पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि चुनेश्वर ठाकुर सीनियर वकील हैं और कुल्लू में विपक्ष के भी नेता हैं. इस लिहाज से चुनेश्वर ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ कई धरने व प्रदर्शन किए हैं.

प्रदर्शन करते हुए बार एसोसिएशन के सदस्य.

अध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि एसपी की झूठी दबंगई के खिलाफ भी चुनेश्वर ने मोर्चा खोला था और उसका बदला लेते हुए पुलिस ने झूठे केस में चुनेश्वर ठाकुर को रातों-रात गिरफ्तार कर अभद्र व्यवहार भी किया. संजय ठाकुर ने कहा कि यदि एसपी कुल्लू के खिलाफ शीघ्र कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

संजय ठाकुर ने कहा कि इसकी शिकायत बार कौंसिल के अलावा राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजी गई है. गौर रहे कि बीते दिनों कुल्लू पुलिस की ओर से चुनेश्वर ठाकुर पर अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए थे और उन पर मामला भी दर्ज किया गया है.

पढ़ें:कुल्लू में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, महिला पुलिस अधिकारी से दुर्व्यहार का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details