हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, MLA ने लोगों से की ये अपील

विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि कुछ दिनों से जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह होम आइसोलेशन हो जाएं.

Banjar MLA Surendra Shourie
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी.

By

Published : Oct 5, 2020, 2:10 PM IST

कुल्लू: बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण अवसर पर विधायक सुरेंद्र शौरी ने कुछ नेताओं से मुलाकात की थी.

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधायक सुरेंद्र शौरी होम आइसोलेट हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि कुछ दिनों से जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह होम आइसोलेशन हो जाएं.

विधायक सुरेंद्र शौरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने पुष्टि की है. गौर रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले ही विधायक सुरेंद्र शौरी ने कुल्लू अस्पताल में कोविड-19 करवाया था और अब उन्होंने कोरोना पॉजिटिव की जानकारी सोशल मीडिया में भी शेयर की है. वहीं, विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते कई नेता व अधिकारी भी होम आइसोलेशन में चले गए हैं. सीएम दो दिन तक आवास में रहेंगे. तीसरे दिन उनका कोरोना टेस्ट होगा.

बता दें कि सोमवार को प्रदेश के चंबा जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. कांगड़ा के देहरा निवासी 61 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को चंबा के सरी वार्ड में दाखिल किया गया था. 24 सितंबर को चंबा से टांडा अस्पताल रेफर किया गया. कोरोना संक्रमित बुजुर्ग निमोनिया से भी ग्रसित था. रविवार देर रात बुजुर्ग ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: अटल टनल में डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकरों को नहीं मिलेगा प्रवेश, जानिए गाइडलाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details