'दलदल' बनी आनी-बश्ता सड़क, HRTC ने किया रूट डायवर्ट, सेब सीजन पीक पर होने से बागवान परेशान - आरोप प्रत्यारोप
सेब बहुल क्षेत्र जाबन की लाइफ लाइन कहे जाने वाले आनी-रूना-बश्ता मार्ग की हालत किसी छिपी नहीं है. बीते दो साल से करीब 12.38 करोड़ रुपयों से सड़क का कायाकल्प का काम चला था, लेकिन 9 महीने से काम ठप पड़ा है. सेब सीजन से पहले सड़कों को दुरुस्त करने के विभागीय दावे भी खोखले साबित हुए हैं.
कुल्लू: भारी बारिश के बाद आनी-बश्ता सड़क दलदल बन गई है. आलम ये है कि सड़क पर वाहन चलाना चुनौती भरा हो गया है. सड़क की बदतर हालत के कारण यहां वाहन फंस रहे.
बता दें कि 12 करोड़ 38 लाख रुपये से आनी-बश्ता सड़क का कायाकल्प हुआ था, जिसकी परतें अब खुलनी शुरू हो गई है और साथ ही बिछाया गया गटका भी उखड़ रहा है.
सड़क की हालत को लेकर लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार आमने सामने आ गए हैं. एक तरफ जहां विभाग ठेकेदार की लापरवाही की बात कह रहा है. वहीं दूसरी ओर ठेकेदार विभाग पर बिल पास न करने का आरोप लगा रहे हैं. विभाग का कहना है कि ठेकेदार काम नहीं कर रहा और उसे पेनल्टी लगा दी गई है.