हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छरूहडू सड़क की खस्ता हालत को लेकर डीसी से मिले ग्रामीण, हो सकता है बड़ा हादसा - हिमाचल न्यूज

छरूहडू नाला सड़क की खस्ता हालात को लेकर वाम तट सड़क मार्ग पर स्थित ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला और सड़क की हालत से अवगत कराया.

छरूहडू सड़क की खस्ता हालत

By

Published : Apr 1, 2019, 5:42 PM IST

कुल्लू: छरूहडू नाला सड़क की खस्ता हालात को लेकर वाम तट सड़क मार्ग पर स्थित ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला और सड़क की हालत से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सड़क खराब होने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है.

बता दें कि पिछली साल सितंबर में भारी बारिश होने की वजह से छरूहडू के पास लगभग 300 मीटर सड़क बह गई थी. तब से लेकर अब तक सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है और सड़क पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है. सड़क की दयनीय हालत को लेकर वाम तट के सेउबाग, काईस, कराड़सू,जाणा, नथान, नगर,नेउली आदि नगर व काईस कोठी पंचायत के लोग डर के साए में सड़क पर चलते हैं.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल ग्रामीण प्रेम चंद ने बताया कि सड़क से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं और पूरी नगर घाटी के लिए जाने वाली एकमात्र सड़क है. उन्होंने बताया कि घाटी में गर्मियों का सीजन भी शुरू होने वाला है, तो ऐसे में अगर सड़क की हालत ठीक होती है, तो ट्रैफिक जाम की दिक्कत से निजात मिलेगी.

छरूहडू सड़क की खस्ता हालत

ग्रामिणों ने बताया कि सड़क की हालत को लेकर प्रशासन व सरकार को भी अवगत कराया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. डीसी कुल्लू यूनुस ने कहा कि इस बारे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही सड़क की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details