हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां सफर करना मतलब हादसों को न्यौता देना, सड़क तो बनाई लेकिन मरम्मत करना भूल गया विभाग - भुंतर-सचानी सड़क

चार वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सचानी पंचायत के महीं, मौल, काहिला, खोडूधार, बनालधारा, सचानी और थन्यारा गांवों के सैकड़ों लोगों को लाभांवित करने वाली भुंतर-सचानी सड़क का निर्माण किया गया था. चार साल बीत गए, लेकिन निर्माण के बाद लोक निर्माण विभाग इस सड़क की मरम्मत करना भूल गया है.

Bhuntar-Sachani road in kullu

By

Published : Sep 1, 2019, 11:27 AM IST

कुल्लूःभुंतर-सचानी सड़क की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि वाहन चालकों सहित स्थानीय जनता को इस सड़क पर सफर करते समय हादसों का डर सताता रहता है. इतना ही नहीं, उबड़-खाबड़ हो चुकी इस सड़क पर कई वाहन खराब सड़क के कारण दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं.

इस सड़क पर कई लोगों को हादसों में अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है. ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क की हालत बेहद खराब होने के कारण निजी बस चालकों ने भी इस रूट से किनारा कर लिया है. मरम्मत न होने के चलते सड़क में पानी की निकासी नालियां, सुरक्षा डंगे और टारिंग तक उखड़ गई है. आलम ये है कि 15 किलोमीटर लंबी बस योग्य इस सड़क के अंतिम छह किलोमीटर में सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि वाहन चालकों को यह समझ नहीं आता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क.

भुंतर-सचानी सड़क.

स्थानीय पंचायत के बाशिंदा ने बताया कि इस सड़क पर कई बार हादसे हो चुके हैं. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी से मांग की है कि सड़क में जल्द से जल्द टारिंग करवाई जाए ताकि आम लोगों को सफर करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि भुंतर-सचानी सड़क की टारिंग के लिए टेंडर हो चुके हैं, लेकिन बरसात के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाया है. अब मौसम साफ होते ही कार्य शुरू किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details