हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में पोषण अभियान के तहत निकाली जागरुकता रैली, 'सही पोषण-देश रोशन' का दिया नारा - सही पोषण देश रोशन नारे

ढालपुर मैदान से पोषण अभियान के तहत 'सही पोषण-देश रोशन' नारे के साथ एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने इस रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

nutrition campaign rally in kullu

By

Published : Sep 22, 2019, 6:17 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर मैदान से पोषण अभियान के तहत 'सही पोषण-देश रोशन' नारे के साथ एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने इस रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस रैली में तकरीबन 70 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. बता दें कि साइकिल रैली का आयोजन पोषण माह के अंतर्गत किया गया. गौर रहे कि सितंबर महीना देशभर में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के चलते जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

वीडियो.

डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि सितंबर माह पोषण अभियान के रूप में मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में रविवार को कुल्लू जिला में साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

वहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्या ने बताया कि पोषण अभियान पूरे जिला भर में मनाया जा रहा है. इसके चलते जगह-जगह तरह तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसके तहत ही कुल्लू में भी साइकिल रैली का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें: बंजार में प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजी युकां, विकास कार्यों में लगाए देरी के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details