हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना का कहर! कलाकार गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को कर रहे जागरूक - नशामुक्त भारत अभियान

देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. कुल्लू में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने गींत-संगीत को माध्यम बनाया है.

Awareness program in kullu.
हिमाचल में कोरोना का कहर

By

Published : Nov 22, 2020, 10:52 AM IST

कुल्लू : प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिताएं लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों से बार-बार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकार गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीण लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं.

इसके साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में भी नुक्कड़ व नाटकों के माध्यम से जानकारी दी गई. नाटक दल के संचालक नवनीत भारद्वाज ने कुल्लू के ढालपुर में लोगों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील की कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को यदि जड़ से समाप्त करना है तो प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान करना होगा.

उन्होंने कहा कि अपने आप को और घर-परिवार को नशे से बचाने के लिए जरूरी है, इस मुहिम को अपने घर से ही शुरुआत करें.

इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा आजकल बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और जेब खर्च देते समय इसका हिसाब शाम को जरूर जान लें. बच्चों की संगति पर नजर रखें और घर परिवार में उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करें. ताकि बच्चे गलत रास्ते और गलत संगत में जाने से बच सकें.

ये भी पढ़ें:अब तो लगाइये! पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव, मास्क लगाने वाला सिर्फ एक आदमी सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details