हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर कुल्लू में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को दिलाई गई शपथ - यातायात के नियम

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर कुल्लू के देव सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया. धनेश्वरी ठाकुर ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई. वहीं, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया.

Awareness program for traffic rules
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर कुल्लू में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Jan 17, 2020, 8:34 PM IST

कुल्लू: परिवहन विभाग कुल्लू ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर शुक्रवार को देव सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया. जिला परिषद सदस्य और बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. इससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी और लोगों का अनमोल जीवन बच पाएगा.

यातायात के नियम हमारी सुरक्षा और सुविधा के लिए बनाए गए हैं. नियमों का मकसद किसी को अनावश्यक रूप से परेशान करना नहीं है. बीजेपी महिला अध्यक्ष ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बर्तनी चाहिए और पुलिस का सहयोग करना चाहिए.

धनेश्वरी ठाकुर ने मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत किया

धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा को आम जनजीवन में अपनाना चाहिए. उन्होंने सड़क सुरक्षा में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वालों को सम्मानित किया और कार्यक्रम में आए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई. उन्होंने मिनी मैराथन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया.

इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा कि 11 जनवरी से शुरू 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिलाभर में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया गया. वहीं, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया.

मिनी मैराथन का आयोजन
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन से पहले परिवहन विभाग ने शुक्रवार को कुल्लू में मिनी मैराथन के माध्यम से भी लोगों को जागरुकता का संदेश दिया. सुबह नौ बजे ढालपुर के रथ मैदान से टिकरा बावड़ी तक करवाई गई दौड़ में बड़ी संख्या में छात्रों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

मैराथन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में वीजेताओं को 5000, 3000 और 2000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए. चौथे से दसवें स्थान के धावक-धाविकाओं को भी एक-एक हजार का नकद ईनाम दिया गया.

ये भी पढ़ें: ADM ने किया आयुर्वेदिक अस्पताल भरमौर का औचक निरीक्षण, कर्मचारी को अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details