कुल्लू:जिला के मौहल में श्री गुरु नानक देव का 550वां अवतार दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. समारोह में सांसद रामस्वरूप ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. कुल्लू के विधायक सुंदर सिह ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर कीर्तन का भी आयोजन किया गया और प्रसाद ग्रहण किया गया. वहीं, अमृतसर साहिब से आई संगत ने फूलों की बरसात कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वागत किया.
मौहल में मनाया गुरु नानक देव का अवतार दिवस, फूलों से किया गुरु ग्रंथ साहिब का स्वागत - रिजॉर्ट्स मौहल में गुरु नानक देव का 550वां अवतार दिवस
कुल्लू के स्माइल रिजॉर्ट्स मौहल में गुरु नानक देव का 550वां अवतार दिवस बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया. समारोह में मुख्य रूप से सांसद रामस्वरूप और कुल्लू के विधायक सुंदर सिह शामिल हुए.
![मौहल में मनाया गुरु नानक देव का अवतार दिवस, फूलों से किया गुरु ग्रंथ साहिब का स्वागत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4951899-thumbnail-3x2-kullu.jpg)
मौहल में मनाया गुरु नानक देव का अवतार दिवस
वीडियो
गुरुद्वारा सिंह सभा कुल्लू के सदस्य, गुरुद्वारा गुरु ग्रंथ साहिब भुंतर के सदस्य और अन्य राज्यों पंजाब, हरियाणा, बिलासपुर, सुंदरनगर, अमृतसर साहिब से आई संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वागत किया. कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी कीर्तन का आनंद लिया. कीर्तन आयोजकों ने सभी साध संगत का धन्यवाद किया.