लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फीले तूफान के बाद अब हिमखंड गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. लाहौल घाटी में केलांग से 10 किलोमीटर दूर मनाली की ओर मूलिंग पुल के पास हिमखंड गिरने से अटल टनल रोहतांग से होती हुई केलांग-मनाली सड़क अवरुद्ध हो गई है.
शुक्रवार को अटल टनल रोहतांग होकर मनाली-केलांग हाईवे फोर-वाई-फोर वाहनों के लिए बहाल हुआ था. हिमखंड गिरने के चंद मिनट पहले ही यहां से कुछ वाहन गुजरे थे. गनीमत रही कि हिमखंड की चपेट में कोई वाहन नहीं आया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शी सुरिंद्र ने कहा कि कुछ वाहन हिमखंड की चपेट में आने से बाल-बाल बचे.
अभी भी बनी हुई है हिमखंड गिरने की आशंका
बता दें कि मौसम खुलने के बाद घाटी के कई इलाकों में हिमखंड गिरने की आशंका बनी हुई है. हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (सासे) ने हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की है. हिमस्खलन की चेतावनी जारी होने के बाद कुल्लू व लाहौल-स्पीति प्रशासन अलर्ट पर है.