हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मूलिंग पुल के पास गिरा हिमखंड, मनाली-केलांग सड़क पर आवाजाही ठप - SASE himachal pradesh

लाहौल घाटी में केलांग से 10 किलोमीटर दूर मनाली की ओर मूलिंग पुल के पास हिमखंड गिरा है. शुक्रवार को अटल टनल रोहतांग होकर मनाली-केलांग हाईवे फोर-वाई-फोर वाहनों के लिए बहाल हुआ था. हिमखंड गिरने के चंद मिनट पहले ही यहां से कुछ वाहन गुजरे थे. गनीमत रही कि हिमखंड की चपेट में कोई वाहन नहीं आया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था

landslide mulling bridge
landslide mulling bridge

By

Published : Jan 9, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 6:23 PM IST

लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फीले तूफान के बाद अब हिमखंड गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. लाहौल घाटी में केलांग से 10 किलोमीटर दूर मनाली की ओर मूलिंग पुल के पास हिमखंड गिरने से अटल टनल रोहतांग से होती हुई केलांग-मनाली सड़क अवरुद्ध हो गई है.

शुक्रवार को अटल टनल रोहतांग होकर मनाली-केलांग हाईवे फोर-वाई-फोर वाहनों के लिए बहाल हुआ था. हिमखंड गिरने के चंद मिनट पहले ही यहां से कुछ वाहन गुजरे थे. गनीमत रही कि हिमखंड की चपेट में कोई वाहन नहीं आया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शी सुरिंद्र ने कहा कि कुछ वाहन हिमखंड की चपेट में आने से बाल-बाल बचे.

वीडियो

अभी भी बनी हुई है हिमखंड गिरने की आशंका

बता दें कि मौसम खुलने के बाद घाटी के कई इलाकों में हिमखंड गिरने की आशंका बनी हुई है. हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (सासे) ने हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की है. हिमस्खलन की चेतावनी जारी होने के बाद कुल्लू व लाहौल-स्पीति प्रशासन अलर्ट पर है.

सासे ने जारी की थी चेतावानी

सासे की ओर से हिमस्खलन की चेतावनी देते हुए कहा गया था कि मनाली के ऊपरी क्षेत्रों सोलंगनाला, धुंधी, अटल टनल साउथ पोर्टल, नॉर्थ पोर्टल से केलांग तक, मनाली-लेह मार्ग में नेहरूकुंड-कुलंग-पलचान, कोठी, रोहतांग दर्रा, पलचान-सोलंग से धुंधी, कोकसर-सिस्सू-तांदी, दारचा रूट, दारचा-पटसेउ-जिंगजिंगबार, बारालाचा, सरचू, लाचुंगला, तंगलंगला आदि जगहों में हिमस्खलन गिरने का खतरा है.

डीसी लाहौल-स्पीति पंकज राय ने हिमखंड गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की गई है.

पढ़ें:बीड़ बिलिंग से सोलो उड़ान भरने के बाद पायलट लापता, रेस्क्यू में जुटी टीम

Last Updated : Jan 9, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details