कुल्लू:जिला कुल्लू में जहां मंगलवार को मौसम साफ रहा तो वहीं, अब बंद सड़कों को बहाल करने की दृष्टि से भी प्रशासन के द्वारा कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद लाहौल व कुल्लू में हिमस्खलन के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए लोगों के मोबाइल फोन पर भी मैसेज भेजे जा रहे हैं, ताकि मौसम साफ होने के बाद हिमस्खलन के खतरे से जनता को अवगत करवाया जा सके.
स्नो एंड एवलांच स्टडी एस्टेबलिशमेंट (सासे) मनाली ने भी मौसम साफ होने पर जगह-जगह हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की है. जिसमें जिला कुल्लू के नेहरूकुंड, कुलंग, पलचान, कोठी, रोहतांग पास, सोलंगनाला, धुंधी, व्यासकुंड, साउथ पोर्टल अटल टनल और बंजार, आनी क्षेत्र के जलोड़ीपास में हिमस्खलन हो सकता है. इसके अलावा जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के कोकसर, सिस्सू, तांदी, दारचा, सरचू, कीरतिंग, छतडू, लोसर, बातल, सुमदो आदि क्षेत्र में भी हिमखंड और ग्लेशियर गिरने की संभावना है. बीते कुछ दिनों पर लाहौल घाटी के विभिन्न इलाकों में भी हिमस्खलन होने की घटनाएं बढ़ी है. हालांकि हिमस्खलन के चलते अभी तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मौसम साफ होने के बाद बर्फीले इलाकों में हिमस्खलन होने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.