कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के बीच टैक्सी और ऑटो चालकों का कारोबार ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में ऑटो चालकों ने मांग रखी है कि बाजार खुलने के समय पर उन्हें भी ऑटो चलाने की अनुमति प्रदान की जाए. गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में साढ़े 4 हजार ऑटो चालक हैं जो कोरोना संकट में घरों में बेकार बैठे हुए हैं.
ऑटो चलाने की अनुमति मांगी
ऑटो यूनियन ने डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है. चालकों ने मांग रखी है कि कुल्लू में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति रखी गई है और इसी समय अवधि में अगर ऑटो चालकों को ऑटो चलाने की अनुमति प्रदान की जाए तो ऑटो चालकों को भी इससे रोजगार मिलेगा. कुल्लू ऑटो यूनियन के प्रधान राजकुमार का कहना है कि डीसी कुल्लू ने उन्हें आश्वासन दिया है कि 1 जून के बाद ऑटो चलाने की अनुमति भी प्रदान की जाएगी लेकिन बाजार खुलने के समय भी कई लोग पैदल ही सामान लेने के लिए आ रहे हैं. वहीं कई मरीज ऑटो न मिलने के चलते पैदल ही अस्पताल पहुंच रहे हैं.