कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग के द्वारा पुराने ऑटो के बदले जो नए ऑटो खरीदे जाने हैं. उनमें अब इलेक्ट्रिक ऑटो लेने का प्रावधान किया गया है. जिसके विरोध में हिमाचल प्रदेश ऑटो रिक्शा फेडरेशन के द्वारा ढालपुर में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग को ज्ञापन सौंपा गया है. वहीं, मांग रखी गई कि इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ-साथ पेट्रोल डीजल से चलने वाले ऑटो की भी परमिशन दी जानी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को अवगत करवाया कि अब नए मॉडल के ऑटो बाजार में आए हैं. जिसमें किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है. सरकार की भी इस पर कोई पाबंदी नहीं है और टैक्सियों की परमिशन भी इसी बैठक में दी गई है. ऐसे में ऑटो रिक्शा चालकों पर यह फैसला क्यों थोपा जा रहा है.
अपने निर्णय पर दोबारा विचार करे प्रदेश सरकार:दरअसल, प्रदेश में स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में प्रदूषण ना हो इसे लेकर इलेक्ट्रिक ऑटो लेने का प्रावधान किया गया है. वहीं, ऑटो रिक्शा फेडरेशन का कहना है कि जो फैसला लिया गया है वह पहाड़ी राज्य के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसे में प्रदेश सरकार अपने इस निर्णय पर दोबारा से विचार करें, ताकि गरीब ऑटो चालकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.