कुल्लूः कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण आमजन को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर व्यापारियों, टैक्सी चालकों, ऑटो चालकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कुल्लू के ऑटो चालकों ने भी प्रशासन से ऑटो चलाने के लिए अनुमति देने की मांग रखी है.
सरकार द्वारा भी ऑटो चालकों को कोई छूट और राहत नहीं दी गई है. ऐसे में गत दिनों ऑटो चालकों का एक प्रतिनिधि मंडल डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा से मिला था और ऑटो चालकों को ऑटो चलाने की मंजूरी देने की गुहार लगाई थी. ऑटो यूनियन कुल्लू के सचिव संजय कपूर ने कहा कि लॉकडाउन के कारण ऑटो चालकों का जीवन भी मुश्किल हो गया है.