हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में ऑटो चालकों की सरकार से गुहार, 20 लाख रुपये का बीमा देने की उठाई मांग - Auto drivers in Kullu

कुल्लू ऑटो एसोसिएशन ने दिल्ली और कर्नाटक सरकार की तर्ज पर हर माह 5 हजार की राहत राशि देने की मांग उठाई है. ऑटो एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार का कहना है कि सरकार को पूरे प्रदेश में साढ़े 4 हजार ऑटो चालकों को राहत देनी चाहिए, जिसमें उनके इंश्योरेंस को माफ किया जाना चाहिए

Auto drivers of Kullu
कुल्लू ऑटो चालकों की सरकार से राहत की मांग.

By

Published : Jun 1, 2020, 1:23 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में भी अब 2 सवारियों के साथ ऑटो चालकों को चलने की अनुमति मिल गई है, लेकिन बाजार में लोगों की आवाजाही बहुत कम होने के चलते ऑटो चालकों का कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में ऑटो चालकों ने सरकार से राहत देने की मांग उठाई है.

ऑटो चालकों का कहना है कि कोरोना योद्धा के तौर पर उनका भी सरकार की ओर से 20 लाख रुपये का बीमा किया जाना चाहिए, जिससे वे इस संकट के दौर में अपनी आर्थिकी को थोड़ा मजबूत कर सके. ऑटो चालकों ने दिल्ली और कर्नाटक सरकार की तर्ज पर हर माह 5 हजार की राहत राशि देने की मांग उठाई है.

जिला कुल्लू ऑटो एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार का कहना है कि ऑटो चालकों का कारोबार बाजार में आ रहे लोगों पर निर्भर रहता है, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते अभी भी लोग बाजारों में नहीं आ पा रहे हैं, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

ऑटो एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार का कहना है कि सरकार को पूरे प्रदेश में साढ़े 4 हजार ऑटो चालकों को राहत देनी चाहिए, जिसमें उनके इंश्योरेंस को माफ किया जाना चाहिए. साथ ही जब तक कोरोना का दौर चल रहा है, उन्हें भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर हर माह 5 हजार रुपये की राहत राशि दी जानी चाहिए.

वहीं, अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जानी चाहिए, जिससे कोरोना के इस दौर में ऑटो चालकों को थोड़ी राहत मिल सके. बता दें कि कोरोना के चलते प्रदेश में एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं थी. ऐसे में ऑटो चालकों के सामने रोजी-रोटी क समस्या उत्पन्न हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details