हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नई रेट लिस्ट को लेकर ऑटो चालकों ने दर्ज की आपत्ति, RTO के समक्ष रखी मांग - himachal news

कुल्लू में ऑटों चालकों के लिए जारी हुई नई रेट लिस्ट को लेकर ऑटो यूनियन के सदस्य शुक्रवार को आरटीओ कुल्लू से मिले. उन्होंने नई रेट लिस्ट को लेकर आपत्ति दर्ज की है, जिस पर प्रशासन विचार कर रहा है.

ऑटो चालकों ने आरटीओ कुल्लू से की मुलाकात
Auto driver met with RTO

By

Published : Feb 28, 2020, 12:06 PM IST

कुल्लू: शहर के ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार में ऑटो चालकों की मनमानी को रोकने के लिए प्रशासन ने नई रेट लिस्ट निर्धारित की है. ऑटो चालकों ने नई रेट लिस्ट को लेकर आपत्ति दर्ज की है. ऑटो चालकों का कहना है कि कुछ जगह का किराया तो सही है, लेकिन कुछ जगहों पर किराया ठीक नहीं है, जिसके चलते एक बार फिर से रेट निर्धारित किए जाएं.

वीडियो रिपोर्ट

ऑटो चालकों का कहना है कि नई सूची में कुछ ऐसे स्थान हैं जहां पर दो स्टेशन से एक जगह का किराया इससे मेल नहीं खा रहा जो ऑटो चालकों व सवारियों के लिए सही नहीं है. ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने आरटीओ कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया से मुलाकात की. इस दौरान ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से आग्रह किया कि कुछ जगह पर दोबारा से रेट को निर्धारित किया जाए.

आरटीओ कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया का कहना है कि ऑटो यूनियन के लोगों ने मिलकर कुछ जगह पर किराए को लेकर आपत्ति दर्ज की है. उनकी इस मांग पर गौर किया जाएगा. गौर रहे कि नई रेट लिस्ट जारी होने से जहां ऑटो चालकों की मनमानी पर लगाम लगेगी. वहीं, सवारियों को भी इससे काफी सुविधा होगी. वहीं, ऑटो चालकों की रेट लिस्ट पर आपत्ति को लेकर भी प्रशासन विचार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details