कुल्लू: अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) अब हर सोमवार और वीरवार को 1 घंटे के लिए बंद रहेगी. सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे तक यह अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद रहेगी. इस 1 घंटे में बीआरओ के द्वारा टनल के भीतर कुछ मरम्मत कार्यों को पूरा किया जाएगा. वहीं, 8 बजे के बाद ही सभी वाहनों को टनल से गुजरने की अनुमति दी जाएगी.
इस बारे में बीआरओ ने भी जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करवाया है. पहले टनल के रखरखाव के चलते इसे रोजाना 11 से 12 बजे तक एक घंटे के लिए बंद रखा जाता था. अब बीआरओ ने यातायात के बढ़ते दबाव और भारी संख्या में आ रहे सैलानियों को देखते हुए टनल को सप्ताह में दो दिन एक-एक घंटे के लिए बंद रखने का फैसला लिया है.