कुल्लू:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर को अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन किया था. पर्यटन नगरी कुल्लू व मनाली घूमने आने वाले पर्यटक अब अटल टनल देखने की भी इच्छा जता रहे है. मनाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के अलावा इस टनल के लिए भी जाना जा रहा है. 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी ये टनल भारत में अपनी तरह का एक इंजीनियरिंग लैंडमार्क है. घोड़े के नाल के आकार में बनी इस सुरंग लंबाई 9.2 किलोमीटर है. टनल में हर 60 मीटर की दूरी पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं.
सुरंग के अंदर हर 500 मीटर की दूरी पर इमरजेंसी एग्जिट हैं. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए फाइटर हाइड्रेंट लगाए गए हैं. वेंटिलेशन सिस्टम भी ऑस्ट्रेलियाई तकनीक पर आधारित है. पर्यटक टनल को देखने के काफी उत्साहित है. पर्यटन की दृष्टि से भी टनल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वीकेंड पर भारी संख्या में पर्यटक लाहौल पहुंच रहे हैं. वहीं, 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक करीब 4000 गाड़ियां टनल से आर पार हुई हैं. अब तक करीब 20 हजार लोग अटल टनल देखने के लिए पहुंचे हैं.
वहीं, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले 12 व 13 अक्टूबर को जिला कुल्लू के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. वह शाम 5 बजे सड़क मार्ग से अटल टनल रोहतांग के रास्ते लाहौल के लिए रवाना होंगे.