कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार चार दिन से बर्फबारी हो रही है. लाहौल स्पीति सहित मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी लगातार जारी है. अटल टनल के साउथ और नार्थ पोर्टल में लगभग एक फीट तक बर्फ पड़ी हुई है. बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है. मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला, कोठी व अंजनी महादेव में भी आठ से 10 इंच तक बर्फ जम गई है. पर्यटक सोलंगनाला, पलचान व कोठी में बर्फ का आनंद उठा सकते है. बर्फबारी से मनाली लेह सड़क 4 दिन से लगातार बंद है.
जांस्कर घाटी का लाहौल से कटा संपर्क
शिंकुला दर्रे में भारी बर्फबारी होने से जांस्कर घाटी भी लाहौल से कटी हुई है. लाहौल स्पीति पुलिस ने अब अटल टनल के नार्थ पोर्टल के नर्सरी में चेक पोस्ट लगा दिया है. लगातार हो रही बर्फबारी को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन वाहनों के नार्थ पोर्टल से आगे जाने पर रोक लगा दी है. दूसरी ओर रोहतांग, कुंजम, बारालाचा व शिंकुला दर्रे में दो से ढाई फीट बर्फ पड़ चुकी है. कुल्लू मनाली सहित लाहौल स्पीति की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों से न जाने की अपील
पहाड़ों पर लगातार जारी बर्फबारी से किसान-बागवान व होटल कारोबारी काफी खुश हैं. मनाली के पर्यटन स्थल भी बर्फ से ढक गए हैं, जहां पर्यटक आने वाले कई दिन बर्फ के दीदार कर सकेंगे. धर्मशाला, शिमला और डलहौजी में भी पर्यटक पहुंचने लगे हैं. अटल टनल रोहतांग बंद कर दी गई है. टनल की ओर पर्यटक सोलंगनाला और रोहतांग दर्रे की ओर पर्यटकों को कोठी तक ही जाने की इजाजत है. उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि भारी बर्फबारी को देखते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं.