कुल्लूः मणिकर्ण घाटी के छिंजरा गांव में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अब अपनी कुर्सी के जाने के डर से भयभीत हैं और मुख्यमंत्री प्रदेश के नहीं सिर्फ सिराज तक ही सीमित रह गए हैं.
आश्रय शर्मा ने CM जयराम पर छोड़े शब्द बाण, कहा- कुर्सी जाने के डर से चिंतित हैं मुख्यमंत्री - सीएम जयराम ठाकुर
आश्रय शर्मा ने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के बाद उनकी कुर्सी टिकेगी या नहीं, वह सिर्फ इसी धुन में खोए हुए हैं और प्रदेश की ओर उनका कोई ध्यान नहीं हैं. जयराम ठाकुर ने करोड़ों रुपये सिराज विधानसभा में ही खर्च करने शुरू किए हैं और वह ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं.
आश्रय शर्मा ने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के बाद उनकी कुर्सी टिकेगी या नहीं, वह सिर्फ इसी ही धुन में खोए हुए हैं और प्रदेश की ओर उनका कोई ध्यान नहीं है. जयराम ठाकुर करोड़ों रुपये सिराज विधानसभा में ही खर्च करने शुरू किए हैं और वह ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं. जिसे अब जनता भी समझ चुकी है. आश्रय ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र का चुनाव हारने की चिंता उन्हें दिन-रात सता रही है. जिस कारण वह मंडी से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं.
वहीं, सांसद रामस्वरूप शर्मा पर हमला बोलते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि सांसद जनता के बीच जा तो रहे हैं, लेकिन वह अभी भी उन्हें भ्रमित करने से नहीं चूक रहे हैं. सांसद रामस्वरूप शर्मा जगह-जगह जाकर लोगों से मतदान की अपील तो कर रहे हैं, लेकिन वह किसी को भी अपने विकास कार्यों के बारे में नहीं बता पा रहे हैं, क्योंकि उनके पास कोई भी कार्य जनता के बीच बताने के लिए नहीं है. आश्रय शर्मा ने कहा कि प्रदेश का मतदाता जागरूक हो गया है और वह उनकी सब नीतियों के बारे में अच्छे से जानता है. जिसका परिणाम उन्हें 19 मई के मतदान के दिन भुगतना होगा.