हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में पूर्व सीएम का नाम लेना नहीं भूल रहे आश्रय, कहा- वीरभद्र के मार्गदर्शन में चारों सीटे जीतेगी कांग्रेस - मंडी

मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा इन दिनों प्रचार अभियान में खूब पसीना बहा रहे हैं. अपने चुनाव प्रचार में आश्रय शर्मा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का नाम लेना भी नहीं भूल रहे हैं. कुल्लू पहुंचे आश्रय शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस वीरभद्र सिंह के मार्गदर्शन से प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

आश्रय शर्मा का स्वागत करते स्थानीय

By

Published : Apr 20, 2019, 6:01 PM IST

कुल्लूः मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने शनिवार को कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर जनसभाओं को संबोधित किया. यहां पहुंचने पर लोगों ने आश्रय शर्मा का स्वागत किया. जनसभा को संबोधित करते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि सांसद ने पांच साल में मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता को झूठे वायदों और ठगने के अलावा कोई काम नहीं किया है. जो भी वादे सांसद ने किये वह सब पानी में लकीर हो गए हैं. पिछले पांच सालों में सांसद ने कुल्लू जिला के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोई कार्य न किया. जिसके कारण यहां पर पर्यटकों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है.


उन्होंने जनता से आने वाली 19 मई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आहवान किया. उन्होंने कहा कि अगर जनता के आशीर्वाद से वह संसद में पहुंचे तो कुल्लू जिला की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ होगा. यहां के पर्यटन को और अधिक उड़ान देने के लिए कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि छह बार मुख्यमंत्री रहें वीरभद्र सिंह आज अपने विकास के लिए ही पूरे प्रदेश की जनता के दिल में वास करते हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस उनके मार्गदर्शन में चारों सीटें जीत कर केंद्र में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए अपना योगदान देगी.

जानकारी देते कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा

उन्होंने कहा कि इसका प्रमुख कारण पांच सालों से खस्ताहाल और ठप्प पड़ा किरतपुर-मनाली फोरलेन और भूंतर से नियमित हवाई सेवाओं का न होना है. उन्होंने कहा कि सड़के किसी भी प्रदेश की भाग्य रेखाएं होती है, लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के शासन में हाइवों की हालत बद से बदतर हो गई. उन्होंने कहा कि सांसद ने भू-भूजोत टनल का कार्य जोरों से शुरु करवाने की बात कही थी, लेकिन टनल बनना तो दूर इसके लिए डीपीआर बनाने में भी सांसद विफल रहें है. इसी तरह रोहतांग टनल जिसका निर्माण कार्य कांग्रेस ने शुरु करवाया था वो शेष बचा कार्य भी सांसद पांच साल में पूरा न करवा पाए. इस मौके पर उनके साथ विधायक सुंदर ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मवीर धामी और प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं प्रभारी वीरेंद्र सूद भी विशेष रुप से उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details