हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनिल शर्मा का दिल दिमाग कहां है सब जानते हैं, मुझ पर उनका आशीर्वाद: आश्रय

पिता की ओर से खुद के लिए चुनाव प्रचार को लेकर बोले आश्रय. सबको पता है उनका दिल-दिमाग कहां है मेरे साथ उनका आशीर्वाद है.

आश्रय शर्मा

By

Published : Apr 20, 2019, 2:54 PM IST

कुल्लूः मंडी संसदीय सीट से टिकट मिलने के बाद आश्रय शर्मा जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. आश्रय अपने संसदीय क्षेत्र के दूर-दराज इलाकों में जाकर प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वे चार दिवसीय कुल्लू जिले के दौरे पर हैं.

कुल्लू में चुनाव प्रचार के दौरान जब पत्रकारों ने आश्रय शर्मा से उनके पिता अनिल शर्मा द्वारा चुनाव प्रचार किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा का दिल और दिमाग कहां है यह उनके मंत्री पद से त्यागपत्र देने से स्पष्ट हो गया है.

मंडी संसदीय सीट कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा.

आश्रय ने कहा कि अनिल शर्मा भाजपा के सदस्य हैं और नियमों की वजह से बंधें हैं और इस कारण में उनका आशीर्वाद लेकर निकला हूं. वहीं, सांसद रामस्वरूप शर्मा पर निशाना साधते हुए आश्रय ने उन्हें मौन स्वरूप बताया. उन्होंने कहा कि सांसद आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं करवा पाए.

रामस्वरूप केवल मुख्यमंत्री और मोदी के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं. आज भी लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए टनल नहीं खुल पाई है और मनाली के कई गांवों में तो सांसद गए ही नहीं हैं. आश्रय ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रचार अभियान तेज है.

ये भी पढ़ेंः भाजपा का किला भेदने के लिए प्रियंका करेंगी युद्धघोष! 25 को हमीरपुर में जुटेंगे कई कांग्रेसी दिग्गज

ABOUT THE AUTHOR

...view details