कुल्लूः मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा का बंजार विधानसभा क्षेत्र में नेता विपक्ष एवं मंडी लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने नेतृत्व में लारजी स्थित भव्य स्वागत किया. लारजी के बाद कांग्रेस कार्यालय सैंज, शागढ़, पटाहरा में शग्चुल महादेव मंदिर में माथा टेकने के बाद देवता के मैदान में तथा सैंशर, देउरी, शाउगी, शलवाड़ में नुक्कड़ सभाएं की.
बंजार में कार्यकर्ताओं से मिलते कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा सभाओं को संबोधित करते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र सीट पर विजय प्राप्त कर दादा ने जो क्रांति लाई थी मैं उसी भांति काम करूंगा. उन्होंने कहा कि दादा द्वारा किए विकास कार्यों को आज भी जनता नहीं भूल पाती है. संचार मंत्री रहते हुए पहाड़ी राज्य हिमाचल में दूरभाष के क्षेत्र में जो क्रांति लाई थी, उसी कारण हिमाचल का हर घर परिवार एक दूसरे से जुड़ गया था.
आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी सीट पर कांग्रेस पार्टी का ही वर्चस्व रहा है. इस वर्चस्व को कायम रखने के लिए सभी को अपने-अपने बूथ पर डटना होगा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि दो महीने मुझे दो और अगले 5 साल पूरी तरह से समर्पित होकर जनता को दूंगा.
इस अवसर पर नेता विपक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि बंजार की जनता मौजूदा विधायक की कार्यप्रणाली को देखते हुए एक साल में ही उब गई है. बंजार के विकास में कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है. बंजार की जनता भलिभांति जान चुकी है कि बंजार का विकास दरकिनार करते हुए विधायक ने सिर्फ अपने विकास में ही ध्यान दे रखा है. झूठे वायदे करके सत्ता तो अथिया ली है, लेकिन उसे पचाने के लिए जनता का काम करना होता है.
बंजार में कार्यकर्ताओं से मिलते कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा विक्रम सिंह ने कहा कि लोगों के निजी काम भी नहीं हो रहे है, जिससे जनता हताश सी हो गई है. इसका बदला इन लोकसभा चुनाव में लेने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि निवर्तमान सांसद ने भी मंडी लोकसभा क्षेत्र में शिलान्यास पट्टिकाएं लगाने का ही काम किया है. विकास कार्यों पर कोई अमलीजामा नहीं पहनाया गया. आज जनता पूछ रही है कहां गई सांसद रामस्वरूप की लेह रेललाईन और भुभु टनल आदि योजनाएं, लेकिन सांसद के पास कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि बंजार से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाई जाएगी.