हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले सेना अधिकारी की बिगड़ी सेहत, रेस्क्यू व डॉक्टर की टीम रवाना - सेना अधिकारी

कुल्लू के उपमंडल आनी के निरमंड से सिंहगाड़ से पैदल श्रीखंड यात्रा पर निकले सेना के एक अधिकारी की तबीयत बिगड़ गई है. वहीं, नेटवर्क नहीं होने के कारण प्रशासन का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. जबकि सूचना मिलने के बाद से टीम रवाना कर दी गई है.

श्रीखंड महादेव की यात्रा

By

Published : Jul 8, 2019, 9:52 PM IST

कुल्लू: जिले के उपमंडल आनी के निरमंड से सिंहगाड़ से पैदल श्रीखंड यात्रा पर निकले सेना के एक अधिकारी की तबीयत बिगड़ गई है. सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से श्रीखंड के रास्ते में रेस्क्यू दल और डॉक्टर की टीम रवाना कर दी है.

जानकारी के अनुसार उक्त अधिकारी अपने दल के साथ इस यात्रा पर निकले थे. भीमडवारी नामक स्थान पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई है. वहीं, नेटवर्क नहीं होने के कारण प्रशासन का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. जबकि सूचना मिलने के बाद से टीम रवाना कर दी गई है.

ये भी पढे़ं-लोग नहीं दे रहे डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन शुल्क, नगर निगम काटेगा सुपरवाइजर्स का वेतन

एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि उम्मीद है कि सोमवार रात तक रेस्क्यू और डॉक्टर्स की टीम वहां तक पहुंच जाएगी.

गौर रहे कि अभी तक अधिकारी तौर पर श्रीखंड यात्रा शुरू नहीं हुई है. 15 जुलाई से प्रशासन की ओर से इस यात्रा को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन उसके बावजूद करीब एक हफ्ते पहले से ही लोग इस यात्रा पर निकलने शुरू हो गए हैं. हर दिन श्रद्धालु इस यात्रा पर जा रहे हैं. लिहाजा, उक्त सेना का अधिकारी भी अपने दल के साथ इस यात्रा पर निकले थे, लेकिन रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई है.

ये भी पढे़ं-हादसों के बाद 'हो हल्ला' पर सबक नहीं! यहां 37 सीटर HRTC बस में ठूंस दी 60 सवारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details