हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लंबे समय से बीमार सेना के जवान की चंडीगढ़ में मौत, इलाके में शोक की लहर - आर्मी जवान का चंडीगढ़ में निधन

लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे आर्मी के एक जवान का चंडीगढ़ में इलाज के दौरान निधन हो गया है. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर चंडीगढ़ से पैतृक गांव जिया लाया गया. सैनिक सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार पैतृक गांव स्थित ब्यास- पार्वती संगम स्थल में किया गया.

kullu
फोटो

By

Published : May 11, 2021, 11:06 AM IST

Updated : May 11, 2021, 3:54 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के जिया गांव के रहने वाले जवान सुमित कुमार का निधन हो गया है. इनके निधन की खबर मिलते ही जिया गांव में शोक की लहर दौड़ गई. यह काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहा थे. सोमवार को आर्मी अस्पताल चंडीगढ़ में उन्होंने आखिरी सांस ली.

बीमारी से आर्मी जवान की मौत

30 वर्षीय सुमित की शादी को लगभग 5 वर्ष हुई थी. सुमित अपनी धर्मपत्नी व 4 वर्षीय बच्चे आयुष की जिम्मेदारी माता देवकी व पिता चेतराम के कंधों पर डाल कर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कर गए. कुछ दिन पहले ही अपने परिजनों और खास मित्रों को मिलने के लिए उन्होंने चंडीगढ़ अस्पताल बुलाया था, लेकिन कोरोना काल में नियमों के अनुसार उनकी धर्मपत्नी व माता ही उनसे मिल पाई थी.

ब्यास-पार्वती संगम स्थल में किया गया अंतिम संस्कार

सोमवार को उनका पार्थिव शरीर चंडीगढ़ से पैतृक गांव जिया लाया गया. सैनिक सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार पैतृक गांव स्थित ब्यास- पार्वती संगम स्थल में किया गया. ग्राम पंचायत जिया के प्रधान संजीव शर्मा ने कहा कि इनके देश सेवा के प्रति समर्पित भाव को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की. इस दुख की घड़ी में पंचायत व ग्रामीण शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं.

वहीं, विधायक सुंदर ठाकुर, एचपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, जागृति ग्राम संगठन जिया, महिला मंडलों व युवक मंडलों ने सुमित के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें-गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को आज सुनाई जा सकती है सजा

Last Updated : May 11, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details