कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकूहल के साथ लगते दुआड़ा की रहने वाली रोहिणी गुशपा जो कि सैन्य नर्सिंग सेवा में बतौर कैप्टन तैनात तैनात थीं उनका जालंधर में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. रोहिणी का दाह संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार आर्मी कैंप जालंधर में सैन्य नर्सिंग सेवा में बतौर कैप्टन तैनात 29 वर्षीय रोहिणी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक रोहिणी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रही थीं. इस दौरान स्कूटी की ट्रक के साथ टक्कर हो गई.