कुल्लू: भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से सयुंक्त ट्रैकिंग और साइकिलिंग अभियान पर निकले हैं. सोमवार को कमाण्डर त्रिपिक ब्रिगेडियर ग्रुप ने भारतीय सेना और आईटीबीपी के अभियान को पूह से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वितीय वाहिनी के उप सेनानी ने कहा कि समाज को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने के साथ-साथ अभियान का उद्देश्य भारत तिब्बत सीमा पुलिस और भारतीय सेना के बीच आपसी तालमेल और सहयोग को बढ़ाना है. इससे दोनों का मनोबल विकसित होने में मदद मिलेगी और एक दूसरे के तौर-तरीकों को जानने का भी अवसर प्राप्त होगा.
उप सेनानी ने कहा कि संयुक्त अभियान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस की ओर से द्वितीय वाहिनी कुल्लू और भारतीय सेना की 16 पंजाब (पटियाला) वाहिनी के कुल तीन अधिकारी हैं जिनमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं, इसके अलावा दो अधीनस्थ अधिकारी और 12 जवान भाग ले रहे हैं.