हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव: कुल्लू जिला की 78 पंचायतों में 83.13 फीसदी मतदान

कुल्लू जिला की 78 पंचायतों में 83.13 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान 99,858 मतदाताओं में से 83,008 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. नथान पंचायत में सबसे ज्यादा 92.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

By

Published : Jan 19, 2021, 8:46 PM IST

panchayat election in kullu
कुल्लू में पंचायत चुनाव.

कुल्लू: हिमाचल में पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में 80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान हुआ. मतदान में 75 कोविड-19 रोगियों व होम क्वारंटाइन मतदाताओं ने मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन कर मतदान किया. सबसे अधिक मतदान ग्राम पंचायत नंदपुर, विकास खण्ड नालागढ़, जिला सोलन 96 प्रतिशत दर्ज किया गया.

जिला कुल्लू में पंचायती राज चुनावों के दूसरे चरण में 78 पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया गया जिसमें जिला भर में 83.13 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. जिला कुल्लू के विकासखंड आनी में सबसे ज्यादा 86.49 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि इसके अलावा बंजार में 85.35 प्रतिशत, कुल्लू में 81.04 और नगर में 82.71 वाह निर्माण में 86.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.

जिला भर की 78 पंचायतों में 99858 मतदाताओं में से 83008 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला भर में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मतदान कुल्लू जिला की न थान पंचायत में 92.1 प्रतिशत हुआ है.

ये भी पढ़ें:चायल की वादियों में बसा है काली मंदिर, यहां पंचमुखी हनुमान और गणेश के साथ विराजमान हैं शिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details