कुल्लू: हिमाचल में पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में 80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान हुआ. मतदान में 75 कोविड-19 रोगियों व होम क्वारंटाइन मतदाताओं ने मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन कर मतदान किया. सबसे अधिक मतदान ग्राम पंचायत नंदपुर, विकास खण्ड नालागढ़, जिला सोलन 96 प्रतिशत दर्ज किया गया.
जिला कुल्लू में पंचायती राज चुनावों के दूसरे चरण में 78 पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया गया जिसमें जिला भर में 83.13 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. जिला कुल्लू के विकासखंड आनी में सबसे ज्यादा 86.49 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि इसके अलावा बंजार में 85.35 प्रतिशत, कुल्लू में 81.04 और नगर में 82.71 वाह निर्माण में 86.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.